कंचन चंचल कुटीर उद्योग की संचालिका रागिनी देवी की स्मृति में शोक सभा आयोजित

  • Post By Admin on Nov 12 2024
कंचन चंचल कुटीर उद्योग की संचालिका रागिनी देवी की स्मृति में शोक सभा आयोजित

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के खादी भंडार क्षेत्र स्थित पटेल नगर में सोमवार को भारत जोड़ो अभियान के संयोजक और समाजसेवी आनंद पटेल की धर्मपत्नी एवं कंचन चंचल कुटीर उद्योग की संचालिका रागिनी देवी की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार, प्रोफेसर संतोष सारंग, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार सहनी, विशुनदेव यादव, जयचंद्र कुमार, अनिल कुमार अनल, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, संजीव झा, चंदेश्वर राम, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश, संतोष कुमार ठाकुर, राकेश कुमार साहू, हेमनारायण विश्वकर्मा सहित समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। 

पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल, सह महासचिव शशी भूषण पटेल, अरुण कुमार पटेल, श्याम पटेल, राकेश कुमार पटेल, केदार प्रसाद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और परिवार के सदस्यों ने भी सभा में भाग लिया। इस शोक सभा में सभी ने रागिनी देवी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में उनके योगदान को याद किया।