कलेक्टर ने तहसील सहायक को किया निलंबित

  • Post By Admin on Apr 04 2024
कलेक्टर ने तहसील सहायक को किया निलंबित

जशपुर : कलेक्टर द्वारा आम नागरिकों को दी जाने वाली राहत राशि दिलाने के नाम पर पीडि़तों से अवैध रूप से पैसों की वसूली करने वाले तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 मोहन राम भगत को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय फरसाबहार एवं कलेक्टर के आदेश से श्री भगत को निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भगत ने आरबीसी-6-4 के तहत प्रदान किए जाने वाली राहत राशि से पीडि़त पक्षकारों भीमराम मानिक, कमल साय, अजित खलको, नेहरु राम लक्ष्मण आदि से पैसों की उगाही की थी।