प्लेटफार्म पर लगेंगे कोच डिस्प्ले सिस्टम, यात्रियों को होगी सुविधा

  • Post By Admin on Feb 17 2024
प्लेटफार्म पर लगेंगे कोच डिस्प्ले सिस्टम, यात्रियों को होगी सुविधा

लखीसराय : जिले के किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलवे द्वारा कोच डिस्प्ले सिस्टम लगाया जा रहा है। कोच डिस्प्ले सिस्टम लगने के बाद यात्रियों को कोच खोजने में सुविधा होगी। इसके लिए बहुत ही तेजी से काम चल रहा है। फिलहाल खंभे गाड़ने के साथ ही वायरिंग का काम चल रहा है। ऐसे में शीघ्र ही अब किउल जंक्शन पर भी ट्रेन के आने से पहले ही यात्रियों को अपने कोच की स्थिति का पता लग सकेगा, खासकर वरिष्ठ नागरिक, महिला व बच्चों को सफर के दौरान सहूलियत होगी। विदित हो कि एक्सप्रेस ट्रेनों में 22-24 कोच होते हैं। कोच डिस्प्ले सिस्टम नहीं होने से यात्रियों को अपना डिब्बा खोजने के लिए इधर-उधर भाग दौड़ करना पड़ता था। रेलवे दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किउल स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले लगने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। विभाग द्वारा सभी प्लेटफार्म पर डिस्प्ले लगाया जा रहा है। डिस्प्ले लग जाने के बाद यात्रियों को पहले से पता होगा कि उनकी बोगी किस जगह पर लगेगी।