क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 24-25 का शुभारंभ

  • Post By Admin on Dec 17 2024
क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 24-25 का शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन बीते सोमवार को कांटी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस प्रतियोगिता के तहत महिला और पुरुष वर्ग में रिले रेस, पुरुष फुटबॉल, महिला कबड्डी और पुरुष एवं महिला बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

कांटी क्लस्टर के अंतर्गत मोतीपुर, कांटी और मीनापुर के युवा प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया और पहले खेल के रूप में रिले रेस का आयोजन किया गया। रिले रेस के परिणामस्वरूप, मीनापुर की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

रिले रेस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। मीनापुर की टीमों की जीत ने अन्य प्रतिभागियों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन की सफलता ने आगामी खेलों के लिए उत्साह और उमंग को बढ़ा दिया।

इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आज पुरस्कार वितरण समारोह और अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को खेल किट, प्रमाणपत्र और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक के रूप में अजय कुमार ठाकुर (हरि सिंह उच्च विद्यालय, छपरा कांटी), मनोज कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर कांटी) और तिरुपति नंदन (उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुस्तफापुर) उपस्थित रहे और उन्होंने खेलों की देखरेख की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरजीत कुमार और चंदन कुमार का विशेष योगदान रहा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस प्रतियोगिता की श्रृंखला के तहत कांटी क्लस्टर के अलावा बोचहां, पारू, मुसहरी और मुरौल क्लस्टरों में भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगिताएं 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। जिसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।