लापता हुई 10वीं की छात्रा, पिता ने की मदद की अपील
- Post By Admin on Feb 11 2025
लखीसराय : 10 फरवरी को लखीसराय जिले के पचना रोड, चाँदनी चौक, पटेल नगर वार्ड 17 निवासी टिंकू साव ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री समनम कुमारी के लापता होने के संबंध में थाना कबैया के अध्यक्ष से मदद की अपील की है। टिंकू साव ने बताया कि उनकी पुत्री समनम कुमारी, जो कि 10वीं की छात्रा है, संध्या के समय घर से बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। उन्होंने अपने संबंधियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
समनम कुमारी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 है और वह काफी समय से घर से गायब है। टिंकू साव ने थाना अध्यक्ष से निवेदन किया है कि उनकी पुत्री को जल्द से जल्द खोजा जाए, क्योंकि वह एक गरीब व्यक्ति हैं और इस कठिन परिस्थिति में उन्हें थाना प्रशासन से मदद की आवश्यकता है।
टिंकू साव ने थाना अध्यक्ष से अपील की कि उनकी बेटी समनम कुमारी की खोज में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। उन्होंने अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर (7281086525) भी दिया, ताकि थाना प्रशासन से संपर्क किया जा सके।