दो दिवसीय सदस्य क्षमता वर्धन कार्यशाला का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ
- Post By Admin on Jul 05 2024

लखीसराय : शुक्रवार को जिला स्तरीय नेटवर्क (LNP Plus) के सदस्यों के क्षमता वर्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला नया बाजार, लखीसराय अवस्थित एक निजी होटल में सिविल सर्जन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी नेटवर्क के सदस्यों को बिना किसी भेदभाव के मुख्यधारा कार्यक्रम में जोड़े जाने हेतु सभी महत्वपूर्ण योजनाएं एवं अधिकार के विषय में जागरूक किया जाना था। कार्यशाला के प्रथम दिवस में सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया कि जिले में किसी भी व्यक्ति को चिकित्सीय सेवा में किसी प्रकार का भेद भाव किए बिना समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है एवं आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक, श्रीमती सरिता कुमारी एवं राज्य स्तरीय नेटवर्क की सदस्य श्रीमती पूजा कुमारी के द्वारा जिला स्तरीय नेटवर्क को सुदृढ़ करने हेतु सभी लोगों को एकजुट होकर अपने नेटवर्क के बोर्ड मेम्बर के संपर्क में रहकर अपनी सभी प्रकार की परेशानियों को प्रकट करने को कहा। नेटवर्क के माध्यम से आपकी बातों को जिला स्तर पर जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय के कार्यालय के समक्ष रखकर समस्याओं का समाधान एवं निराकरण करने की कार्यवाई की जाएगी।
श्री अरविन्द कुमार रॉय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएपीसीयू लखीसराय ने सभी उपस्थित लोगों को उनके निमित सरकार द्वारा प्राप्त हो रही दो प्रकार की योजनाओं के विषय में विस्तृत रुप से बताया एवं सभी सम्बंधित परिवार को नियमित रूप से आईसीटीसी/LINK - ART/ART centre के संपर्क में रहकर नियमित रूप से ARV दवा लेने की बात की। जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक, डॉ. जितेन्द्र कुमार लाल द्वारा नेटवर्क के सदस्य के परिवारों से अनुरोध किया गया कि वे अपने 19 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं अपने पार्टनर को आईसीटीसी में जाकर जांच कराना सुनिश्चित करें।