नगर पुलिस अधीक्षक ने पोस्टल बैलट से किया मतदान, अन्य पुलिसकर्मियों से भी मतदान करने की अपील

  • Post By Admin on Nov 12 2024
नगर पुलिस अधीक्षक ने पोस्टल बैलट से किया मतदान, अन्य पुलिसकर्मियों से भी मतदान करने की अपील

राँची : नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने राँची पुलिस लाइन स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने चुनाव कार्य में लगे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से जिन्होंने पोस्टल बैलट से मतदान के लिए फॉर्म 12-D भरकर आवेदन किया है उनसे अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।

राजकुमार मेहता ने कहा कि चुनाव में हर मतदाता का योगदान अहम है और चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं हैं। उनके इस कदम से अन्य पुलिसकर्मियों को भी मतदान के प्रति प्रेरणा मिलेगी जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।