ऑपरेशन सिंदूर पर चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा मोदी के हनुमान ने
- Post By Admin on May 07 2025

पटना : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर लिया है और कई आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं जिस पर केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले सांसद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। एयर स्ट्राइक के बाद एक्स (X) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा सत्यमेव जयते जय हिंद की सेना।
उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही बदला लेने की मांग की जा रही थी और एलजेपी रामविलास के एक्स हैंडल से 24 मार्च को चिराग पासवान का एक बयान पोस्ट कर कहा गया था कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है कि वे आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देंगे और पूरे देश की जनता को विश्वास है कि उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा। अब एक्शन के बाद चिराग ने देश की सेना पर गर्व जताया है।
पहलगाम की घटना के बाद विपक्षी दलों की ओर से साफ कहा जा रहा था कि वो देश हित में लिए गए फैसलों में साथ हैं आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और पहलगाम में हुई घटना के बाद तमाम नेताओं ने दुख जताया था।चिराग ने कहा था कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है क्योंकि उन्होंने कहा था कि यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिससे आतंकवादियों ने देश में दहशत का माहौल पैदा करने की नाकामयाब कोशिश की है।