संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

  • Post By Admin on Nov 14 2024
संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

मुजफ्फरपुर : जिले के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बाल दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री, बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू की याद में विद्यालय प्रांगण में मेला लगा। इसमें बच्चों ने शैक्षणिक प्रदर्शनी, फूड स्टॉल्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कवि डॉ. संजय पंकज ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान प्राचार्य सुबोध कुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।

डॉ. संजय पंकज ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से बच्चों को प्रकृति प्रेम, बड़ों का सम्मान और भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और बताया कि सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से नवीं कक्षा तक नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही प्रथम 100 बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई।

मेले में बच्चों ने विज्ञान, साहित्य, कला और सामाजिक विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं जो अभिभावकों और अतिथियों को काफी प्रभावित कर गईं। कार्यक्रम की सफलता में भोला प्रसाद मिश्रा, सनत कुमार और निखिल कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए आनंद और सीख का अवसर बन गया और समारोह का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ।