पुलिस पाठशाला में विज्ञान और कला का बच्चों ने दिखाया कौशल

  • Post By Admin on Dec 26 2024
पुलिस पाठशाला में विज्ञान और कला का बच्चों ने दिखाया कौशल

मुजफ्फरपुर : जिले के कन्हौली टीओपी स्थित पुलिस पाठशाला में बीते बुधवार एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नसीमा खातून ने की, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान और कला से जुड़े कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इनमें 'नेशनल सिंबॉल्स ऑफ इंडिया', 'वाटर साइकिल', 'मेरा भारत महान', 'क्विज बोर्ड गणित', 'विज्ञान लंग्स', 'किडनी', 'सौर मंडल', 'मनी प्लांट ग्रेटिंग कार्ड' और 'आर्ट एंड क्राफ्ट' जैसे विषय शामिल थे।

इस अवसर पर विधायक विजेंद्र चौधरी, नगर थाना प्रभारी शरद कुमार, सदर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पूर्व एसपी भानु प्रताप सिंह की पत्नी, वार्ड पार्षद 40 इकबाल हुसैन, साइबर डीएसपी सीमा देवी, पाले खान, आमिर हुसैन, प्रीति शाही, स्वाधीन दास, चंदन कुमार, थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और मो. आरिफ मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में केक काटकर उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में विज्ञान और कला के प्रति रुचि बढ़ाने का काम किया, बल्कि उन्हें उत्सव का आनंद उठाने का भी अवसर दिया।