डायट रामबाग के लैब स्कूल के बच्चों ने तरंग खेल उत्सव में राज स्तर पर मारी बाजी
- Post By Admin on Oct 26 2024

मुजफ्फरपुर : तरंग कला और खेल उत्सव 2023-24 के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग से चयनित वर्ग 6 से 8 के छात्रों ने 24 और 25 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस आयोजन में संयोजक व्याख्याता श्री आशीष कुमार और स्काउट शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमारी छात्रों के साथ गईं।
प्रतियोगिता में हरिहर नारायण मध्य विद्यालय की छात्रा कंचन कुमारी ने 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, मध्य विद्यालय महिला शिल्प कला भवन के छात्र अंकित कुमार ने 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, डायट रामबाग की छात्रा श्री कुमारी को लंबी कूद में सांत्वना पुरस्कार मिला, और मध्य विद्यालय एम एस के वी के छात्र आर्यन कुमार ने ऊंची कूद में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग की प्राचार्य श्रीमती अनामिका कुमारी और हरिहर नारायण मध्य विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयोजक व्याख्याता श्री आशीष कुमार और स्काउट शिक्षिका श्रीमती सरिता कुमारी को भी उनकी सफलता के लिए साधुवाद दिया गया।
इस सम्मान समारोह में सभी व्याख्याताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे बच्चों की प्रेरणा को और बढ़ावा मिला।