खेलने के दौरान छत से गिरकर बच्चा हुआ जख्मी
- Post By Admin on Jul 18 2024

लखीसराय: जिले के बड़हिया थाना अंतर्गत टाल शर्मा गाँव में बुधवार को छत से गिर कर एक बच्चा घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
घायल बालक की पहचान टाल शर्मा निवासी बिट्टू पासवान के पुत्र कार्तिक कुमार (9) के रूप में हुई है। जो कि घर में छत पर खेलने के दौरान नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल बालक की स्थिति खतरे से बाहर है।