चाइल्ड हेल्प डेस्क का किया गया औचक निरीक्षण, पाई गईं अनियमितताएं 

  • Post By Admin on Dec 23 2024
चाइल्ड हेल्प डेस्क का किया गया औचक निरीक्षण, पाई गईं अनियमितताएं 

दरभंगा : दरभंगा रेलवे स्टेशन पर स्थित चाइल्ड हेल्प डेस्क का बीते रविवार क उपनिदेशक जनसंपर्क सह डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद और बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डेस्क पर तैनात दोनों कर्मी उपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने डेस्क पर उपलब्ध उपस्थिति पंजी और चाइल्ड रेस्क्यू पंजी की जांच की। जिसमें कुछ अनियमितताएं और लापरवाही पाई गई। उपस्थिति पंजी में डेटा की सही रिकॉर्डिंग और चाइल्ड रेस्क्यू पंजी में बच्चों की सही संख्या और विवरण की अनुपस्थिति पर चिंता जताई गई।

उप निदेशक ने बताया कि दिसंबर माह में केवल चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया है जो कि काफी कम है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्टेशन के प्लेटफार्मों पर सक्रिय रूप से बच्चों का रेस्क्यू कार्य किया जाए और इसके लिए स्टेशन मास्टर और अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ नियमित समन्वय बनाए रखें।

सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि जिला में चाइल्ड हेल्पलाइन और रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क दोनों संचालित हो रही हैं जो बच्चों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी भूले-बसेरे, परित्यक्त, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह या भिक्षावृत्ति से संबंधित मामलों में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या 112 पर तुरंत सूचना दें।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में नागरिकों की मदद भी आवश्यक है ताकि बच्चों को सही संरक्षण और देखभाल मिल सके। इस निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सभी संबंधित कर्मियों को काम में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए और भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोकने का वचन लिया।