बिहार विधान परिषद में धूमधाम से मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

  • Post By Admin on Feb 28 2025
बिहार विधान परिषद में धूमधाम से मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 2 मार्च को बिहार विधान परिषद के उपसभागार में भव्य छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर पटेल ने गुरुवार को होटल मौर्या में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

डॉ. सुधीर पटेल ने बताया कि यह समारोह हर वर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता है और इस बार इसे और भी व्यापक स्तर पर मनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों को समाज में प्रसारित करने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न चौराहों पर उनकी प्रतिमाएँ स्थापित करने का अभियान शुरू किया जाएगा। पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में पहले ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है और अब इसे राज्य के अन्य जिलों तक विस्तारित किया जाएगा।

इस जयंती समारोह के दौरान ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के उत्थान और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, जज, बिजनेसमैन, बिल्डर और समाजसेवी शामिल होंगे। समिति का मानना है कि ऐसे सम्मान समारोह से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और लोग सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित होंगे।

डॉ. पटेल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एक सशक्त समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक भी थे। उनकी नीतियाँ और विचारधारा आज भी प्रासंगिक हैं और हम उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"