गरीब पिता की मदद को आगे आया नवयुवक छठ पूजा समिति

  • Post By Admin on Apr 12 2024
गरीब पिता की मदद को आगे आया नवयुवक छठ पूजा समिति

लखीसराय : मानवता की मिशाल पेश करते हुए अब भी कई ऐसे लोग है जो गरीबों की हरसंभव मदद को सदैव तत्पर रहते हैं। ऐसे युवा प्रायः हर गांव में होते ही है, जिसके बल पर ही हमारा हिन्दू धर्म आज भी पुरूषार्थी बना हुआ है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गांव में एक गरीब पिता के कन्या की शादी में आर्थिक मदद कर जैतपुर श्री ठाकुर लक्ष्मी नारायण नवयुवक छठ पूजा समिति के तमाम सदस्यों ने। जिन्होंने सर्वसम्मति से गरीब दम्पति को बच्चियों की शादी विवाह में करीब 10,000 से अधिक राशि का स्टील का बक्शा, कपड़े, श्रृंगार प्रसाधन, बर्तन आदि प्रदान किए गए। इसके अलावा एक बोरा चीनी, एक बोरा आलू और एक टीन रिफाइंड देकर भी सहयोग किया।

गरीब पिता संजय ठाकुर जैतपुर ग्राम में एक अत्यंत दीनता से ग्रसित भद्र ग्रामीण है, जिनके पास शारीरिक परिश्रम ही एकमात्र संपत्ति है। मेहनत के द्वारा ही प्राप्त आमदनी से पत्नी सहित तीन-चार बच्चों का भरण पोषण करते है। ऐसे में नवयुवक समिति द्वारा किए गए सहयोग को गांव के तमाम बूढ़े, बच्चे, जवान, औरतें तथा मर्दों द्वारा सराहना की जा रही है। प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा इस सराहनीय कदम का खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है और समिति को ढ़ेरों शुभकामनाएं प्रदान की गई ताकि वे हौसला अफजाई प्राप्त कर आगे भी ऐसे ही प्रशंसनीय कार्य करते रहें। ग्रामीणों में देवेन्द्र सिंह आजाद ने तो यहां तक कहा कि दान प्राप्त कर दान करना महादान है।