उद्योग विभाग की योजनाओं के लाभुकों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित
- Post By Admin on Dec 13 2024

लखीसराय : जिला उद्योग केंद्र, लखीसराय द्वारा गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों को चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। उनके साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रियांशु राज, परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार झा और उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ये योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने लाभुकों से योजनाओं का सही उपयोग करने और अपने व्यवसाय को सफल बनाने का आग्रह किया।
महाप्रबंधक प्रियांशु राज ने जिला उद्योग केंद्र की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी उद्यमियों को आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। लाभुकों ने सरकार की इन योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है।
कार्यक्रम के अंत में जिला उद्योग केंद्र ने लाभुकों को प्रेरित करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।