DC vs MI मैच के दौरान स्टेडियम में हंगामा, महिला फैन ने लड़के को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

  • Post By Admin on Apr 15 2025
DC vs MI मैच के दौरान स्टेडियम में हंगामा, महिला फैन ने लड़के को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

नई दिल्ली : IPL 2025 का रोमांच पूरे देश में छाया हुआ है और रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले ने क्रिकेट के साथ-साथ स्टेडियम में हुए एक ड्रामे के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों के बीच हुई हाथापाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड में बैठी एक महिला फैन एक लड़के पर लगातार थप्पड़ बरसा रही है। लड़का खुद को बचाने की कोशिश करता है और एक पल के लिए उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश भी करता है। मौके पर मौजूद कुछ लोग दोनों के बीच बचाव करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, यह विवाद किस वजह से हुआ, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "क्रिकेट मैच के टिकट के साथ WWE का भी फ्री शो मिल गया, पैसे वसूल!" वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 रन ही बना सकी। मैच में जितना रोमांच मैदान पर दिखा, उतनी ही हलचल दर्शक दीर्घा में भी नजर आई।

फिलहाल इस विवाद को लेकर स्टेडियम प्रशासन या आईपीएल आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है, और यह एक बार फिर दिखाता है कि IPL सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कभी-कभी 'एक्शन' का मंच भी बन जाता है।