मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव

  • Post By Admin on Dec 27 2024
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव

वैशाली : बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे 'प्रगति यात्रा' के मद्देनजर, वैशाली पुलिस ने कल, 28 दिसंबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव की सूचना जारी की है। इसके तहत मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए सुबह 07 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक फकुली चौक से लालगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही 11:30 बजे से 4 बजे तक मुजफ्फरपुर से आने वाले वाहनों का रूट बदला जाएगा।

वे फकुली मोड़ से लालगंज, महराणा प्रताप चौक, घटारो, हथसारगंज, अंजानपीर चौक होते हुए और इमादपुर चौक से महुआ रोड, मंगरू चौक होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। वैशाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस नए यातायात प्लान का पालन करें और मुख्यमंत्री की 'प्रगति यात्रा' के सफल आयोजन में सहयोग करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई है।