दाना तूफान से मौसम में बदलाव, बागमती नदी में नाव पलटने से दो लोग लापता
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चक्रवातीय तूफान 'दाना' का असर दिखने लगा है। इस तूफान के चलते जिले का मौसम अचानक बदल गया और औराई प्रखंड के फतेहपुर गांव में बागमती नदी की उपधारा में एक नाव पलट गई। इस नाव पर कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। लापता व्यक्तियों में फतेहपुर गांव के संजीव राय और 11 वर्षीय मुस्कान कुमारी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, नाव पर सवार सभी लोग मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। इसी दौरान तेज हवाओं के कारण नाव बागमती नदी की उपधारा में पलट गई। यह हादसा तब हुआ जब चक्रवातीय तूफान 'दाना' का प्रभाव मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में देखा जा रहा है। इस घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और वे तुरंत राहत कार्य में जुट गए। हालांकि, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम अब तक मौके पर नहीं पहुंची है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह 7 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही औराई अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
बिहार में तूफान 'दाना' का असर कई जिलों में देखा जा रहा है। राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, सुपौल, बेतिया और किशनगंज जैसे जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो रही है। तेज हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है।