राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तिथियों में बदलाव, जाने कब से होगा आयोजन

  • Post By Admin on Nov 14 2024
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तिथियों में बदलाव, जाने कब से होगा आयोजन

लखीसराय : गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लखीसराय में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय युवा महोत्सव अब 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। पहले यह महोत्सव 17 और 18 नवंबर को आयोजित किया जाना था लेकिन बाल दिवस पर बाल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की व्यस्तता के कारण तिथियों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव की घोषणा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बाल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के दौरान की।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा और पर्यटन मंत्री भी शिरकत करेंगे। यह महोत्सव तीन दिवसीय होगा। जिसमें विभिन्न कला और सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लखीसराय जिले के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अव्वल प्रतिभागी भी भाग लेंगे। यह महोत्सव युवाओं के लिए एक बड़ा मंच होगा। जिसमें कला, संस्कृति, खेल, संगीत और नृत्य जैसी 15 से 16 विधाओं में लगभग 2,500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग से निर्देश मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और निर्धारित तिथि तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। महोत्सव का उद्घाटन समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में भव्य तरीके से किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम के अन्य सत्र खेल भवन और संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे।

लखीसराय को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन का अवसर मिलना जिले के लिए एक सम्मान की बात है और जिला प्रशासन ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यह महोत्सव न केवल लखीसराय, बल्कि राज्य के अन्य जिलों के युवाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। जहां वे अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन कर सकेंगे।