कथाकार चन्द्रमोहन प्रधान के 85वें जन्मदिन पर समारोह आयोजित सब

  • Post By Admin on Dec 31 2024
कथाकार चन्द्रमोहन प्रधान के 85वें जन्मदिन पर समारोह आयोजित सब

मुजफ्फरपुर : हिन्दी कहानी के क्षेत्र में पांच-छह दशकों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले वरिष्ठ कथाकार चन्द्रमोहन प्रधान के 85वें जन्मदिन पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उद्घाटक वक्ता के रूप में वरिष्ठ कवि, गीतकार और दर्शनशास्त्री प्रो. रिपुसूदन प्रसाद श्रीवास्तव ने चन्द्रमोहन प्रधान के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “चन्द्रमोहन प्रधान ने हिन्दी कहानी में राष्ट्रीय स्तर पर शहर की पहचान बनाई है। उनकी कहानियाँ समाज के हर तबके से संवाद करती हैं और उनका लेखन अनमोल धरोहर है।” समारोह में अभिधा प्रकाशन के निदेशक अशोक गुप्त और साहित्यिक संचालक प्रो. रमेश ऋतंभर ने आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने चन्द्रमोहन प्रधान को हिन्दी साहित्य जगत का ‘देदीप्यमान नक्षत्र’ बताते हुए कहा, “हमारा शहर उनके साहित्य के कारण जगमगा रहा है।” कवि-गीतकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि चन्द्रमोहन प्रधान की कहानियाँ लोक जीवन के सजीव चित्रण करती हैं और ‘एकलव्य’ जैसे उपन्यास ने हिन्दी साहित्य को एक नई दिशा दी। दलित विमर्शक प्रो. हरिनारायण ठाकुर ने उनके लेखन की विविधता और उनके अनुभवों की व्यापकता को सराहा। कथालोचक डॉ. चितरंजन कुमार ने कहा कि प्रधान जी का साहित्य मानवीय संवेदनाओं को प्रगाढ़ रूप से व्यक्त करता है और उनकी कहानियाँ यथार्थ को बड़ी शिद्दत से प्रस्तुत करती हैं। युवा कवि प्रभात कुमार मिश्र ने उनके उपन्यास ‘एक दिग्भ्रमित कथा’ की चर्चा करते हुए चित्रकला और साहित्य के बीच के संबंध को उजागर किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वविद्यालय मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय ने कहा, “चन्द्रमोहन प्रधान का साहित्य परंपरा से जुड़ा हुआ होते हुए भी आधुनिकता का विस्तार करता है। उनका लेखन हमारी बौद्धिकता को झकझोरने वाला है।” समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसे डॉ. अनुराधा प्रधान ने किया। इस अवसर पर डॉ. कविता वर्मा, डॉ. पद्मरेखा झा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. ललित किशोर, डॉ. रवि रंजन, पूजा साहु, ज्ञानेन्द्र मोहन प्रधान, श्रीमती आँचल, कुमारी बॉबी, किरण कुमारी, नीलाभ कुमार, जवाहर कुमार, विभांशु सहित अन्य परिवार सदस्य और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।