CDO प्रखर कुमार सिंह और निधि चौहान ने की कोर्ट मैरेज, जयपुर में होगी शादी
- Post By Admin on Apr 11 2025

अलीगढ़ : जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह जल्द ही राजस्थान में तैनात एक महिला अधिकारी, निधि चौहान के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने जयपुर के न्यायालय में कोर्ट मैरेज के लिए आवेदन किया है, और इस दौरान दोनों के परिजन व करीबी लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रखर कुमार सिंह, जो रामपुर जिले के मूल निवासी हैं, 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्होंने देशभर में 29वीं रैंक हासिल की थी। इसके अलावा, प्रखर के पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं, जबकि उनकी मां सविता देवी अध्यापिका हैं। प्रखर ने 2019 में आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था।
वहीं, निधि चौहान वर्तमान में भोपाल में डीएफओ के पद पर तैनात हैं और वे राजस्थान के गंगापुर (भीलवाड़ा) जिले की निवासी हैं। दोनों अधिकारियों ने जयपुर के एडीएम चतुर्थ के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद परिजनों की इच्छानुसार रिसेप्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह खबर एक रोमांटिक और प्रोफेशनल जीवन के संगम को दर्शाती है, जहां दो उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी एक दूसरे के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।