प्राइवेट स्कूलों में आधार कार्ड निर्माण के लिए लगाए जाएंगे कैंप
- Post By Admin on Aug 31 2024

लखीसराय : जिले के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड निर्माण को लेकर संचालकों की मांग पर अब विशेष कैंप लगाए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें डीपीओ दीप्ति ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ विचार-विमर्श किया।
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की जानकारी को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, आधार कार्ड निर्माण में आ रही दिक्कतों के कारण इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया और पाया गया कि केवल 27 प्रतिशत बच्चों की जानकारी ही पोर्टल पर अपलोड हो पाई है, जिससे अधिकारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की।
डीपीओ ने सभी स्कूल संचालकों से कहा कि वे अभिभावकों से बच्चों के आधार कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का अनुरोध करें, ताकि पोर्टल पर बच्चों के आंकड़ों को अपलोड किया जा सके।
बैठक के दौरान प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप स्थापित करने की मांग की, जिसे डीपीओ ने स्वीकार करते हुए कहा कि स्कूल संचालक कैंप के लिए तिथि निर्धारित करें। उस तिथि पर संबंधित स्कूल में आधार कार्ड निर्माण के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा।
इसके अलावा, यूडाइस पोर्टल पर बच्चों के प्रोग्रेशन की समीक्षा भी की गई, जिसमें इसकी उपलब्धता का प्रतिशत भी कम पाया गया। स्कूल संचालकों ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी मुद्दों पर जल्द ही आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
बैठक में सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान, और अन्य प्रखंड के बीईओ और डीपीएम भी उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य प्राइवेट स्कूलों में छात्रों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना और उनकी शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करना था।