एफएमडी रोग के विरूद्ध टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

  • Post By Admin on Feb 17 2024
एफएमडी रोग के विरूद्ध टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

लखीसराय : शनिवार को श्री गोपालनी सभा चैरिटेबल संस्थान, लखीसराय में पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एफएमडी (फूट एंड माउथ डिजीज) रोग के विरूद्ध टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा ने किया। जबकि कार्यक्रम का उदघाटन वार्ड 5 की पार्षद सुनैना देवी ने किया।

मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सिन्हा ने बताया कि एफएमडी एक विषाणु जनित रोग है जिससे पशुओं को खुर एवं मुंह में छाले पड़ जाते है। अधिक ज्वर रहता है। भूख की कमी हो जाती है। दूध भी कम देने लगती है। यह एक दूसरे में तेजी से फैलता भी है और विपरीत स्थिति में पशु की मौत भी हो जाती है। भारत सरकार ने इस रोग का वर्ष 2025 तक नियंत्रण एवं 2030 तक सम्पूर्ण उन्मूलन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाया जाएगा। जिले में 168000 टीका आवंटित है। विभिन्न प्रखंडों में पशु गणना के आधार पर टीका वितरित कर दिया गया है। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद सुनैना देवी ने पशु पालकों से टीका लगवाने की अपील की।

इस दौरान डॉ. शशांक क्षणदाकर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पप्पू, अमरनाथ गौशाला पदाधिकारी रघुनंदन जोशी, गोशाला प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार सहित कई टीका कर्मी एवं पशुपालक भी मौजूद रहे।