आत्मा के सौजन्य से 33 बकरी पालकों को कांके में प्रशिक्षण
- Post By Admin on Sep 06 2024

लखीसराय : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से लखीसराय जिले के 33 बकरी पालकों का एक दल उन्नत नस्ल के बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण संस्थान भेजा जाएगा। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण 18 से 20 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें इन किसानों को बकरी पालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों और बेहतर नस्लों के प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी।
जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और बकरी पालन को एक सफल व्यवसाय के रूप में विकसित करना है। जिले की बड़ी आबादी बकरी पालन से जुड़ी हुई है, खासकर गरीब और ग्रामीण वर्ग। आत्मा अन्य विभागों के साथ समन्वय कर किसानों को उन्नत खेती, नगदी फसलों का उत्पादन, फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित कर रहा है।
पशुपालन विभाग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों से 33 बकरी पालकों का चयन किया गया है, जिन्हें राज्य से बाहर भेजकर इस विशेष प्रशिक्षण का लाभ दिलाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इस योजना की तैयारी पहले ही कर ली गई है, और इस पर खर्च की राशि संबंधित संस्थान को निर्गत कर दी गई है। किउल रेलवे स्टेशन प्रबंधन से समन्वय कर इन किसानों की ट्रेन से यात्रा की आरक्षण व्यवस्था की जा रही है, ताकि प्रशिक्षण के लिए उनका सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
लखीसराय में बकरी पालन से जुड़ी एक बड़ी आबादी को इस प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा। उन्नत नस्ल के बकरी पालन की जानकारी और तकनीक से ये किसान अपने व्यवसाय को और सशक्त बना सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। आत्मा का यह कदम जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।