बसपा ने डॉक्टर विजयेश को सौंपी बिहार प्रदेश महासचिव की कमान
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार में अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करते हुए मुजफ्फरपुर से पूर्व सांसद प्रत्याशी डॉक्टर विजयेश को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इस महत्वपूर्ण पदभार को ग्रहण करने के बाद डॉक्टर विजयेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार प्रकट किया।
डॉ. विजयेश ने कहा, "परमआदरणीय बहनजी का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस विश्वास का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा करूंगा। आगामी विधानसभा चुनाव में इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम जरूर देखने को मिलेगा।"
उन्होंने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं, जिनमें सांसद रामजी गौतम, केंद्र प्रभारी एनपी अहिरवार, एडवोकेट सुरेश राव, बिहार प्रभारी अनिल चौधरी, और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो शामिल हैं, का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता से राज्य और पार्टी की सेवा में जुटे रहेंगे।
डॉक्टर विजयेश की नियुक्ति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और इसे आगामी चुनावों में पार्टी के लिए एक मजबूत कदम माना जा रहा है।