बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

  • Post By Admin on Jan 13 2025
बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) की सांस्कृतिक टीम ने कोलकाता में आयोजित 38वें पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक युवा महोत्सव 2024-25 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 8 से 12 जनवरी तक सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित इस महोत्सव में विश्वविद्यालय के 45 प्रतिभागियों ने 24 विभिन्न विधाओं में भाग लिया और कई श्रेणियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

टीम ने लोकनृत्य में भिखारी ठाकुर के 'विदेसिया' पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाट्य विधा के मिमिक्री में भी टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक प्रोसेशन में बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत कर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

टीम की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। आगामी 3 से 7 मार्च को एमआईटी नोएडा में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में टीम के प्रदर्शन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन आशान्वित है। टीम मैनेजर प्रो. इंदुधर झा और डॉ. महजबीन परवीन ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।