ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-2025 हेतु बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम हुई रवाना

  • Post By Admin on Jan 07 2025
ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-2025 हेतु बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम हुई रवाना

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (बीआरए बीयू) की सांस्कृतिक टीम कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-2025 में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। इस महोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित छात्रों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा। जिले के ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं का चयन इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हुआ है।

ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को महाविद्यालय में एक समारोह के दौरान आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय को इन छात्रों की सफलता पर गर्व है। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी अन्य छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का एक शानदार अवसर है।” उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ अपना प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी और उन्हें भविष्य में सफलता के नए आयाम छूने की शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय की बर्सर डॉ. संध्या कुमारी ने भी छात्रों के सफल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, महाविद्यालय की कला समन्वयक डॉ. ममता कुमारी ने बच्चों को विशिष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस मंच पर उनका प्रदर्शन महाविद्यालय का गौरव बढ़ाएगा। महाविद्यालय के सुल्तान अली ने भी छात्रों को उत्साहित किया और उन्हें प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस महोत्सव में भाग लेने के लिए ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय से चयनित 10 छात्रों का उत्साह और जोश चरम पर है। यह प्रतियोगिता छात्रों को अपनी कला और सांस्कृतिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करती है। छात्रों का कहना है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।