बीआर शेट्टी का साम्राज्य एक ट्वीट में ढ़हा, 74 रुपये में बिक गई हजारों करोड़ की कंपनी
- Post By Admin on Mar 25 2025

नई दिल्ली : कभी अरबों की संपत्ति के मालिक और दुबई के बुर्ज खलीफा में दो मंजिलों के मालिक बीआर शेट्टी की किस्मत एक ट्वीट ने बदल दी। कर्नाटक के छोटे से गांव में जन्मे बीआर शेट्टी महज 665 रुपये लेकर गल्फ पहुंचे थे और वहां अपनी मेहनत से एक विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर दिया था। लेकिन 2019 में एक रिसर्च फर्म की रिपोर्ट और ट्वीट ने उनकी कंपनी को जमीन पर ला दिया।
बीआर शेट्टी ने यूएई में NMC Health की स्थापना की थी, जो कुछ ही सालों में देश की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थकेयर कंपनी बन गई। इसके साथ ही UAE Exchange और Finablr जैसी बड़ी फाइनेंस कंपनियों के जरिये भी उन्होंने अरबों का कारोबार खड़ा किया। उनके पास Rolls Royce, Maybach जैसी लग्जरी कारें, प्राइवेट जेट और बुर्ज खलीफा में दो मंजिलें थीं।
एक ट्वीट ने बदल दी किस्मत
2019 में ब्रिटिश रिसर्च फर्म Muddy Waters ने एक ट्वीट कर बीआर शेट्टी की कंपनियों पर वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया। दावा किया गया कि NMC Health अपनी आय बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है और कर्ज को छिपा रही है। इस ट्वीट के बाद कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गए और अरबों रुपये का नुकसान हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी पर करीब 29,500 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में सही तरीके से नहीं दिखाया था। इसके बाद कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगे और मामला कानूनी पचड़े में फंस गया।
12,478 करोड़ की कंपनी बिकी मात्र 74 रुपये में
भारी कर्ज और लगातार गिरती साख के चलते बीआर शेट्टी को अपनी कंपनी बेचनी पड़ी। कभी जिसकी कीमत 12,478 करोड़ रुपये थी, वही NMC Health कंपनी मात्र 74 रुपये में इजराइली-यूएई कंसोर्टियम को बेच दी गई।
बीआर शेट्टी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यह सब एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था और उन्होंने कानूनी लड़ाई भी शुरू कर दी है। लेकिन उनका अरबों का साम्राज्य देखते ही देखते बर्बाद हो गया, जो कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़े झटकों में से एक माना जाता है।