बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद: खान सर की गिरफ्तारी की खबर अफवाह, पटना पुलिस का बयान

  • Post By Admin on Dec 07 2024
बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद: खान सर की गिरफ्तारी की खबर अफवाह, पटना पुलिस का बयान

पटना में बीपीएससी परीक्षा नॉर्मलाइजेशन विवाद को लेकर हो रहे प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बीच खान सर का नाम सामने आने से मामला और गरमा गया। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान उनकी गिरफ्तारी की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। इस पर पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण नहीं रहा जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कोचिंग संचालक खान सर खुद गर्दनीबाग थाने पहुंचे और मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। पुलिस ने उनके आग्रह पर उन्हें सुरक्षा के साथ उनकी गाड़ी तक पहुंचा दिया।

पुलिस ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर खान ग्लोबल स्टडीज नामक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें खान सर की गिरफ्तारी का दावा किया गया था। इसे भ्रामक और भड़काऊ बताते हुए पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट गलत जानकारी फैला रहा है और इससे छात्रों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।

पटना पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान भ्रम फैलाने और छात्रों को उकसाने के आरोप में छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप है। वहीं, खान सर पर फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया। आयोग के कार्यालय के बाहर छात्रों ने नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान खान सर और गुरु रहमान भी छात्रों का समर्थन करने सड़कों पर उतर गए।

पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार किए जाने की खबरें उस वक्त फैलीं जब उन्हें चिंतित हालत में पुलिस की जीप में देखा गया। हालांकि, पुलिस ने रात में ही स्पष्ट कर दिया था कि यह सिर्फ अफवाह है।

पटना पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने और हिंसा भड़काने वाले हैंडल्स की पहचान की जा रही है। ऐसे व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।