रक्तदाता और उनके समूह को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Mar 23 2024
रक्तदाता और उनके समूह को किया गया सम्मानित

लखीसराय : शनिवार को सिविल सर्जन, लखीसराय की अध्यक्षता में विश्व रक्तदाता दिवस एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन करने वाले संस्थानों एवं सहयोगी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन, लखीसराय के कुशल नेतृत्व में जिला में सफल स्वैच्छिक रक्तदान कराने हेतु उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले अन्य संस्थानों/पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची इस प्रकार है जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, सह चिकित्सा पदाधिकारी, रक्त केंद्र, लखीसराय, सशस्त्र सेना बल, कजरा, डायट लखीसराय, महर्षि दयानंद वेलफेयर ट्रस्ट, माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह, संत निरंकारी मंडल, लखीसराय, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, लखीसराय, दैनिक भास्कर, हिंदी दैनिक समाचार पत्र, लखीसराय, जीवन रक्षक सहयोग समिति, लखीसराय, अखिलेश कुमार सिंह परामर्शी आईसीटीसी सदर अस्पताल, प्रमोद प्रसाद परामर्शी सुरक्षा क्लिनिक, सदर अस्पताल, लखीसराय, अरविन्द कुमार- प्र० प्रा०, रक्त केद्र, सदर अस्पताल, लखीसराय, उमेश प्रसाद, एसडीपीएस, जिला यक्ष्मा केंद्र, सदर अस्पताल परिसर, लखीसराय, अरविन्द कुमार, एसटीएलएस, जिला यक्ष्मा केंद्र, सदर अस्पताल परिसर, लखीसराय, मो० महताब अख्तर, प्र० प्रा०, प्रा० स्वा० केंद्र, रामगढ़ चौक, लखीसराय, अजय  कुमार, प्र० प्रा०, प्रा० स्वा० केंद्र, पिपरिया, लखीसराय, विनय कुमार, फार्मासिस्ट, मंडलकारा, लखीसराय, अरविन्द कुमार रॉय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डेप्चू लखीसराय, जितेन्द्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक, डेप्चू लखीसराय, मनोरंजन कुमार, जिला लेखा, डेप्चू, लखीसराय, दिनेश कुमार, एम० एंड ई०, डेप्चू, लखीसराय शामिल है।