लंगट सिंह कॉलेज में फ्रांस से आए बीके माइकल शिमोन ने साझा की आध्यात्मिक प्रेरणाएं

  • Post By Admin on Nov 20 2024
लंगट सिंह कॉलेज में फ्रांस से आए बीके माइकल शिमोन ने साझा की आध्यात्मिक प्रेरणाएं

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मनोविज्ञान की भूमिका पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के साथ किए गए एमओयू के अंतर्गत हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में फ्रांस से आए बीके माइकल शिमोन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षाविद और विद्यार्थी भी मौजूद थे।

प्रकृति से जुड़ने की महत्ता पर जोर:
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस तकनीकी युग में, जब शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है, प्रकृति से जुड़ने का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा, “प्रकृति के शांत वातावरण में व्यक्ति को आत्म-निरीक्षण और समग्र विकास की सबसे बड़ी संभावना मिलती है।” प्रकृति को एक महान शिक्षक बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह अनुकूलनशीलता, धैर्य, और सामंजस्य जैसे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को सिखाती है।

आध्यात्मिकता और पेशेवर सफलता का सामंजस्य:
मुख्य वक्ता बीके माइकल शिमोन ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक रूप से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आध्यात्मिकता मन को शांति और सुख प्रदान करती है और भारतीय दर्शन जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन: 
कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एनएन मिश्रा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो. राजीव झा, डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, बीके डॉ. फनीश चन्द्र, बीके सीता बहन, प्रवीण कुमार और रौशन जैसे कई अन्य शिक्षाविद और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य:
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, आध्यात्मिकता और मनोविज्ञान के महत्व को समझाने के साथ-साथ उन्हें जीवन में बेहतर दिशा दिखाने का प्रयास था।