बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मार दिया थप्‍पड़, वीडियो हुआ वायरल 

  • Post By Admin on Oct 09 2024
बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मार दिया थप्‍पड़, वीडियो हुआ वायरल 

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक घटना सामने आई, जब अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति के चुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा के विधायक योगेश वर्मा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में विधायक को साफ़ साफ़ थप्पड़ मारे जाते देखा जा सकता है।

दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। इस चुनाव में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह उम्‍मीदवार हैं। बुधवार को पुष्पा सिंह के समर्थन में आए लोगों से तीखी बहस शुरू हो गई। बहस के बीच मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया और विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया गया।

पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया। 
लेकिन दूसरे गुट के लोगों ने सदर विधायक को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मुश्किल से विधायक को बचाया। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली कराए जाने की शिकायत पहले ही की थी, और चुनावी प्रक्रिया को लेकर डीएम से भी शिकायत की थी।