लखीमपुर खीरी में लघु उद्योग विकास परिषद के केंद्र का हुआ उद्घाटन 

  • Post By Admin on Sep 23 2024
लखीमपुर खीरी में लघु उद्योग विकास परिषद के केंद्र का हुआ उद्घाटन 

लखीमपुर : लखीमपुर खीरी में सोमवार को लघु उद्योग विकास परिषद द्वारा संचालित 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का उद्घाटन हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. ठाकुर ने की।

श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के अंतर्गत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन दी जाएगी ताकि उनकी शिक्षा में सुधार हो सके। वहीं, 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि परिषद द्वारा भविष्य में 15 नई योजनाएं आम जनता के लिए शुरू की जाएंगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्रों में व्यापक सुधार होगा।

कार्यक्रम में परिषद के प्रोजेक्ट हेड स्वाती सिंह, जिला निर्देशक रविन्द्र सिंह, जिला पर्यवेक्षिका सरिता शुक्ला, ब्लॉक निर्देशक अभिषेक चतुर्वेदी और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।