बाइक सवार ने मारी युवक को टक्कर, दोनों घायल

  • Post By Admin on Jun 23 2024
बाइक सवार ने मारी युवक को टक्कर, दोनों घायल

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ पर बिहटा गांव के समीप रविवार को शेखपुरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।

घायलों को सदर अस्पताल लखीसराय इलाज हेतु लाया गया। उसके पूर्व बाइक चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक ईलाज के लिए रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. शंभू कुमार ने उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया।

घायल की पहचान बिहटा गांव निवासी नारद मंडल के पुत्र आशीष कुमार (23) के रूप में हुई है। जबकि बाइक चालक नदियामां गांव निवासी स्वर्गीय जय किशोर सिंह का पुत्र शांत किशोर सिंह (30) है।