7वीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में बिहार ने जीता गोल्ड और उपविजेता का खिताब

  • Post By Admin on Dec 30 2024
7वीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में बिहार ने जीता गोल्ड और उपविजेता का खिताब

मुजफ्फरपुर : बिहार ने 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गोल्ड, 16 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 54 पदक जीतकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। यह प्रतियोगिता 26 से 30 दिसंबर 2024 तक कोलकाता स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित की गई थी।

बिहार टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना

बिहार टीम के प्रमुख कोच और राज्य सवात् संघ के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को ‘बेस्ट कोच’ अवार्ड से नवाजा गया। बिहार टीम के अन्य कोच सेंशाई शिल्पी सोनम, आशिफ अनवर, सुरज पंडित और ऑफिसियल सुनील कुमार व प्रियंका सिंह को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह और अध्यक्ष हंशराज नामसौत ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

राज्य सवात् संघ के मुख्य संरक्षक और पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम तथा अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह ने टीम की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

बिहार टीम के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बिहार के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

    •    गोल्ड मेडल विजेता :

प्रियम कर्ण, अनुष्का अभिषेक, परिधि प्रिया, उपासना आनंद, रूबिना कुमारी, कश्यप कौषिक, अली हसन, शाहिल सिंह, श्रयस जैसवाल, अक्षित राज गुप्ता, सन्नी कुमार, यस राज, आदित्य गौतम, आकाश पटेल, सिद्धार्थ वर्मा, रोहित प्रजापति, मयंक कुमार और हिमांशु राज।

    •    सिल्वर मेडल विजेता :

करूणा कुमारी, अंशिका झा, पायल श्राफ, तन्नू श्री, स्नेहा कुमारी, नितू कुमारी, श्रेयांस देव मेहता, अद्वित अंश, तनमय श्रीवास्तव, अंश राज, आदित्य राज ठाकुर, दीपक कुमार, नितेश कुमार, उमंग कुमार, आदित्य राज और शिवशंकर कुमार।

    •    ब्रॉन्ज मेडल विजेता :

नंदनी, स्मिता भारती, दृष्टि, प्रियांशी रिती, शिवानी, ज्योति कुमारी, प्रितम सिंह, अक्षत कुमार श्रेष्ठ, आयुश कुमार, हाजिक शमी, आशिश कुमार, अभिनव चौधरी, रेयान इरसाद, नितिन कुमार, हर्ष रंजन, मजहर अंशारी और नाशिर फिरोज।

सावधानीपूर्वक कोचिंग और टीमवर्क से मिली सफलता

बिहार की सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) टीम की सफलता में कोचिंग और टीम के सामूहिक प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम के सदस्य अपने कोचों और तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरी मेहनत और समर्पण से खेलते रहे। जिससे राज्य को यह ऐतिहासिक उपविजेता का खिताब मिला।