बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा विकल्प की राज्य कमिटी की बैठक हुई आयोजित
- Post By Admin on Dec 16 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” की राज्य कमिटी की बैठक रविवार को मालीघाट स्थित मोर्चा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उदयशंकर गुड्ड ने कीl जबकि मुख्य रूप से बिहार राज्य के महासचिव बैजू कुमार ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में विभिन्न जिलों से आए राज्य कमिटी के सदस्यों ने अपने-अपने जिलों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की और भविष्य में संगठन की गतिविधियों को और तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान महासचिव बैजू कुमार ने बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित शाखाओं का भ्रमण करने और नई शाखाओं के गठन पर जोर दिया।
बैठक में बतौर पर्यवेक्षक अखिल भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार रवि ने भी भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आज देश में सांस्कृतिक बदलाव के नाम पर सांप्रदायिकता की आग लगाई जा रही हैl जो समाज के लिए खतरे की घंटी है। हमें विकल्प के साथियों को जागरूक करने के लिए और धर्मनिरपेक्षता की धारा को मजबूत करने के लिए अपनी आवाज़ उठानी होगी।”
बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गएl जिनमें सभी शाखाओं का सम्मेलन फरवरी में आयोजित करना, जिला कमिटी का सम्मेलन मार्च 2025 में और राज्य सम्मेलन जून 2025 में आयोजित करना, नई शाखाओं का गठन और नए सदस्य की बहाली और विकल्प की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना हैंl
बैठक में विभिन्न जिलों से आए सदस्य भी उपस्थित थेl जिनमें छपरा, मोतिहारी, सीवान और गया से प्रोफेसर मंजरी वर्मा, प्रोफेसर कृष्णनंदन सिंह, प्रोफेसर धीरेंद्र धीरु, समाजसेवी चंद्र मोहन प्रसाद, रंगकर्मी अरुण कुमार वर्मा, शिक्षक नारायण कुमार, पूजा कुमारी, विभाकर विमल, राजू कुमार, अंशु कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रिया कुमारी, अभिजीत कुमार, बिंदिया कुमारी, आकाश कुमार, रंजीत कुमार, निशा कुमारी और आंचल कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। बैठक के अंत में रंगकर्मी बैजू कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।