बिहार : 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 15 जिलों के बदले गए एसपी
- Post By Admin on Sep 13 2024
पटना : बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है । जिसमें 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी शामिल हैं । इस तबादले के तहत राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी (पूर्वी, पश्चिमी और मध्य) को भी बदल दिया गया है । गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर ये बदलाव किए गए हैं ।
तबादले के अनुसार, पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भेजा गया है और उनकी जगह कार्तिकेय शर्मा को पूर्णिया का नया एसपी नियुक्त किया गया है । इसी तरह, कटिहार के एसपी जितेंद्र सिंह को अपराध एवं अनुसंधान विभाग में स्थानांतरित कर उनकी जगह वैभव शर्मा को कटिहार का एसपी बनाया गया है I वहीं, शिवहर के नए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, समस्तीपुर के अशोक मिश्रा, पूर्वी चंपारण के स्वर्ण प्रभात, पश्चिम चंपारण के शौर्य सुमन, औरंगाबाद के अंबरीष राहुल, रोहतास के रौशन कुमार, गोपालगंज के अवधेष दीक्षित, नालंदा के भारत सोनी, भोजपुर के मिस्टर राज, जमुई के चंद्र प्रकाश, नवादा के अभिनव धीमान, बक्सर के शुभम आर्य, लखीसराय के अजय कुमार, मुजफ्फरपुर रेल के विनय तिवारी नये एसपी बनाये गये I
राजधानी पटना के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया है । पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी को नालंदा, मध्य सिटी एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई और पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव को नवादा भेजा गया है । फिलहाल इनकी जगह किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है ।
आईपीएस पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है I जबकि विनीत कुमार को पटना में विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है । प्रमोद कुमार राय को विशेष कार्य बल (अभियान) में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में एसपी के रूप में भेजा गया है ।
अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी पद पर कार्यरत नवजोत सिमी को भी हटा दिया गया है और उन्हें नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं । आईपीएस अजय कुमार, जो फिलहाल हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उनके लौटने तक शेखपुरा के एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस व्यापक स्तर के प्रशासनिक बदलाव से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद की जा रही है I सरकार ने इन तबादलों के पीछे प्रशासनिक आवश्यकताओं और पुलिस विभाग की दक्षता बढ़ाने को प्रमुख कारण बताया है । आने वाले दिनों में इन नई नियुक्तियों का प्रभाव देखने को मिलेगा ।