लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर समेत 11 शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 10 2024
लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर समेत 11 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने बीते रविवार रात से सोमवार सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर और 10 शराबियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी और सेवन के खिलाफ की गई।

उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार से दीपक कुमार को सवा पांच लीटर अवैध देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दीपक कुमार स्थानीय निवासी स्व. चंद्र चौधरी का पुत्र है और शराब तस्करी में संलिप्त था।

इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब पीने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास शिव शंकर कुमार, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के पास जगन्नाथ मांझी, विवेक कुमार, रामबालक कुमार, संतोष रविदास, राजाराम कुमार, बलिराम मांझी, देवनंदन यादव, दयानंद चौधरी और राजीव चौधरी शामिल हैं।

वहीं हलसी थाना क्षेत्र के सेठना गांव से 4.5 लीटर अवैध विदेशी शराब और किऊल रेलवे स्टेशन से 36 लीटर अवैध कैन बियर भी बरामद किया गया। हालांकि, तस्कर सुनील सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार मौके से फरार हो गया।

उत्पाद विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को लेकर कहा गया कि अवैध शराब तस्करी और सेवन के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।