IPL ओपनिंग से पहले मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा की डेटिंग की खबरों पर विराम, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

  • Post By Admin on Mar 22 2025
IPL ओपनिंग से पहले मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा की डेटिंग की खबरों पर विराम, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : IPL 2025 की धूम मचने को तैयार है, लेकिन उससे पहले क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की डेटिंग की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर थी कि 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब इन अटकलों पर खुद दोनों ने विराम लगा दिया है।

माहिरा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दी सफाई

माहिरा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "रूमर्स मत फैलाइए। मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।" उन्होंने साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई और साफ कर दिया कि उनके और मोहम्मद सिराज के बीच किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है।

सिराज ने भी पहले ही कर दिया था इनकार

इससे पहले 21 मार्च को मोहम्मद सिराज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साफ शब्दों में लिखा था, "मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि मेरे आसपास ऐसे सवाल न पूछें। ये सभी बातें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। उम्मीद है कि अब ये सब खत्म हो जाएगा।" हालांकि बाद में सिराज ने अपनी यह स्टोरी डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक उनका बयान वायरल हो चुका था।

माहिरा की मां भी कर चुकी हैं सफाई

माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा भी इस पूरे मामले पर खुलकर सामने आई थीं। उन्होंने कहा था, "लोग तो कुछ भी बोलते हैं। माहिरा एक सेलिब्रिटी है, इसलिए उसका नाम किसी से भी जोड़ दिया जाता है। ऐसी खबरों पर भरोसा करना गलत है। मेरी बेटी किसी को डेट नहीं कर रही है, लोग बेवजह अफवाहें फैला रहे हैं।"

फैंस को थी इस जोड़ी से उम्मीद

हालांकि, सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में उत्साह दिखा था। लोग सिराज और माहिरा को एक साथ देखना चाहते थे, लेकिन अब दोनों के बयानों के बाद यह साफ हो गया है कि इनके बीच किसी भी तरह का रिश्ता नहीं है। IPL 2025 की ओपनिंग आज शाम से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही सिराज ने अपने नाम जुड़ी इस अफवाह को खत्म कर मैदान में फोकस करने का इशारा दे दिया है। अब फैंस को सिराज के धमाकेदार प्रदर्शन का इंतजार है।