शादी से पहले दुल्हन ने ससुराल में धरने पर बैठकर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला
- Post By Admin on Apr 14 2025

मुजफ्फरनगर : जिले के बिजरौल-जलालपुर गांव में एक दिलचस्प घटना घटी, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के दिन अपनी जमीन पर कथित रूप से जबरन कब्जे के विरोध में धरने पर बैठने का फैसला किया।
बिजरौल-जलालपुर गांव के यशपाल सिंह की एक बीघा जमीन है, जो दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया में है। यशपाल और उनकी बेटी वंशिका का आरोप है कि इस जमीन पर बिना उनकी सहमति के कब्जा किया जा रहा है। तीन साल पहले उनकी कुछ जमीन ली गई थी, और अब बची हुई एक बीघा जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई है।
रविवार को वंशिका की शादी मुजफ्फरनगर के आदित्य के साथ तय थी, लेकिन दोपहर में पता चला कि एनएचएआई के अधिकारी उनकी जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस पर वंशिका और उनका परिवार मौके पर पहुंचा और विरोध किया। परिवार ने दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर पुल के नीचे धरने पर बैठकर अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने देने की बात कही। विरोध को देखते हुए एनएचएआई की टीम वापस लौट गई, लेकिन परिवार शाम तक धरने पर डटा रहा।
यह घटना दर्शाती है कि जब परिवार की प्रतिष्ठा और संपत्ति दांव पर हो, तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं, यहां तक कि अपनी शादी की खुशियों को भी ताक पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने।