बी.एड. प्रवेश 2024 की मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप, संशोधन की मांग
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : बी.एड. प्रशिक्षण प्रवेश 2024 की प्रतीक्षा सूची में धांधली के आरोप सामने आए हैं। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि प्रकाशित मेरिट लिस्ट में आरक्षण रोस्टर और प्राशंक (प्राथमिकता) एवं CML रैंक का उचित पालन नहीं किया गया है। इससे योग्य अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्तमान मेरिट लिस्ट में अनियमितताएं स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं और यह कई नियमों का उल्लंघन करती है। उन्होंने मांग की है कि मेरिट लिस्ट को तत्काल निरस्त कर सभी मानकों के अनुसार नए सिरे से सूची तैयार की जाए। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि नई सूची में सभी सफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, CML रैंक और आरक्षित कोटियों का सही से समावेश किया जाए ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।
प्रभावित अभ्यर्थियों ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से अनिवार्य रूप से कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे l छात्र संगठनों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से निष्पक्षता बरतने और संशोधित मेरिट लिस्ट जल्द जारी करने की अपील की है।