योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद 

  • Post By Admin on Dec 17 2024
योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद 

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले बांग्लादेशी नागरिक शेख अताउल को नोएडा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शेख योगी आदित्यनाथ की कुर्बानी देने की बात कह रहा था और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाली टिप्पणियां कर रहा था। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान शेख अताउल पुत्र उसमान गनी के रूप में हुई है जो मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। शेख ने कबूल किया कि उसका परिवार बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आया था और बाद में वह दिल्ली के शाहीन बाग में बस गया।

शेख ने पुलिस को बताया कि उसने अपने धर्म के लोगों को दिखाने के लिए आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रखे थे। उसने यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखता था और लोगों को डराने के लिए उनका इस्तेमाल करता था। पुलिस ने शेख के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने सच में योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना बनाई थी या नहीं।