70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए बनेगा आयुष्मान कार्ड
- Post By Admin on Nov 23 2024

मुजफ्फरपुर : नगर निगम मुजफ्फरपुर द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शुक्रवार से विशेष शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर नगर निगम परिसर में स्थित आर.टी.पी.एस. काउंटर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करना है, ताकि वे निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। यह विशेष शिविर 22 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके दौरान सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ लेने का अवसर मिलेगा।
नगर निगम के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर आर.टी.पी.एस. काउंटर पर आएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद दी जाएगी। जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम किया जा सके। नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि शिविर के दौरान सभी प्रक्रिया सरल और सुगम रहे, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।