स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Sep 21 2024
स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में गांधी मैदान के निकट अवस्थित खेल भवन में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत ताइक्वांडो मैत्री मैच का आयोजन किया गया। डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी कुंदन कुमार, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता और स्वास्थय के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार कर रहे थे। जबकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक टी-शर्ट्स और कैप्स प्रतिभागी बच्चों के बीच वितरण किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और समाज में स्वच्छता और स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का नारा दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत और भी खेलों का