महादलित टोले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Sep 17 2024
महादलित टोले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में महीसोना पंचायत के पनघरा गांव में 100 दिन के विशेष जागरूकता अभियान के तहत "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" थीम पर महादलित टोला के किशोर-किशोरी समूह के बीच एक महत्वपूर्ण सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने युवाओं को "यूथ हब" ऐप के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चे इस ऐप को डाउनलोड कर जीवन कौशल से संबंधित प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने आय और व्यय पर जानकारी देते हुए वित्तीय जीवन यापन के महत्व को समझाया।

जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम 100 दिन के विशेष अभियान के 14वें सप्ताह के अंतर्गत महादलित बस्तियों में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक हिंसा और भेदभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 

उन्होंने आगे बताया कि जिले का हब कार्यालय समाहरणालय परिसर में स्थित है, जहां महिलाएं और किशोरियां किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकती हैं। यह कार्यालय महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत है।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका काजल भुईया, एमटीएस नविंद्र दास के साथ मनचन कुमारी, रेखा देवी, रूपा देवी, रंजू देवी, चांदनी कुमारी, निशा कुमारी और दर्जनों किशोर-किशोरी समूह के सदस्य एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।