विजिलेंस सप्ताह पर भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों की जागरूकता परेड
- Post By Admin on Oct 30 2024

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि की ओर" विषय पर जागरूकता परेड आयोजित की। इस परेड में महाविद्यालय से सादातपुर चौक तक विद्यार्थियों ने विभिन्न संदेशों वाले पोस्टरों के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त समाज के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ता, प्राध्यापक, और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।