उभयलिंगी व्यक्तियों के एकीकरण एवं पुनर्वास योजना को लेकर जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Jun 23 2024
उभयलिंगी व्यक्तियों के एकीकरण एवं पुनर्वास योजना को लेकर जागरूकता अभियान

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली (नालसा ), बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के निर्देशानुसार "उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच योजना 2023 ( सितारा 2023) विषय पर  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चानन अंचल के सीमा रेखा पर स्थित खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता पाराविधिक स्वयंसेवक अजय कुमार एवं संचालन पराविधिक स्वयंसेवक बटोही यादव ने किया। मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि उभयलिंगी व्यक्ति भी हमारे समाज के अंग हैं, इन्हें भी हमारे अनुसार जीने का अधिकार है, संविधान के द्वारा भी इन्हें संरक्षण दिया गया है। संविधान का अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्रदान करता है जिसमें इन्हें भी यह अधिकार प्राप्त है।

संविधान का अनुच्छेद 39 ए सामान्य और निःशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था करता है जिसके तहत उभयलिंगी व्यक्ति को भी इस प्रकार का संरक्षण प्राप्त है। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार विनियम 1998 के खंड 19 में वर्ष 2017 में संशोधन के माध्यम से उभयलिंगी व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सेवा की श्रेणी में शामिल किया गया है। बटोही यादव एवं अजय यादव ने भी सभा को संबोधित किया।

मौके पर उभयलिंगी गुंजा कुमारी मंच पर मौजूद थीं जिन्होंने कहा कि समाज के द्वारा हमें काफी संरक्षण दिया जाता है। हमें किसी से किसी प्रकार का कष्ट नहीं है। हमारा पहचान पत्र भी बन चुका है। पहचान पत्र बनवाने में विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका रही है।

मौके पर सुरेंद्र मांझी, भोला कुमार, शिव कुमार, दीपांशु कुमार, भागीरथ कुमार, रामचंद्र शाह, मुरारी राम, आकाश कुमार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।