बाल विवाह रोकथाम को लेकर चला जागरूकता अभियान, महिलाओं ने ली सामूहिक शपथ
- Post By Admin on Apr 29 2025
.jpg)
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में “संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन” कार्यालय द्वारा मंगलवार को हसनपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित धोबी एवं पासवान टोला में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह न तो परिवार के हित में है, न समाज के और न ही देश के। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अपने गांव, टोला या मुहल्ले में बाल विवाह की सूचना मिलती है तो वे बिना झिझक महिला हेल्पलाइन नंबर 181, नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड पार्षद या पंचायत को सूचना दें। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए सामाजिक बहिष्कार की अपील करते हुए कहा, “भोज में शामिल न हों, गीत-संगीत का बहिष्कार करें, ताकि एक दिन यह कुप्रथा स्वत: समाप्त हो जाए।”
मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत यह सामाजिक बुराई कानूनन अपराध है, लेकिन जब तक समाज की सक्रिय भागीदारी नहीं होगी, तब तक इसे जड़ से खत्म करना कठिन होगा। प्रशांत कुमार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’, ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’, ‘शक्ति सदन’ सहित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की अपील की।
वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने बाल विवाह को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि इससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में इजाफा होता है, जबकि हाल के वर्षों में इन आंकड़ों में आई गिरावट समाज के जागरूक होने का संकेत है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित दर्जनों महिलाओं – बबीता देवी, आरती देवी, रेखा देवी, रोशनी देवी, काजल कुमारी, प्रतिमा देवी आदि – ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ ली और अपने समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में लेखा सहायक सुमित कुमार, एमटीएस नवीन कुमार दास, आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी और सहायिका दानो कुमारी भी उपस्थित रहीं।