विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

  • Post By Admin on Aug 10 2024
विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर चार दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन संबंधित कानूनगो और अमीन के माध्यम से किया गया।

अभियान के अंतिम दिन शनिवार को डुमरी, जैतपुर, गंगासराय, मनोहरपुर, पहाड़पुर आदि गांवों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से युक्त वाहनों के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

16 अगस्त से इन गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग भूमि सर्वेक्षण के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जागरूक हो सकें।